मेड-इन-इंडिया Range Rover Sport की भारत में शुरू हुई डिलीवरी अब दुनिया में बजेगा भारत का डंका

Range Rover Sport टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने मेड-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलीवरी शुरु कर दी है. टाटा मोटर्स ने मई में एलान किया था कि वो अपने रेंज रोवर स्पोर्ट और रेंज रोवर की लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरु करेगी. ऐसे में अब रेंज रोवर का अब पूरा पोर्टफोलियो भारत में उपलब्ध है JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अंबा के अनुसार, भारत में पोर्टफोलियो में लोकल मैन्युफैक्चरिंग की संख्या 6 व्हीकल तक बढ़ गई है.

इन फीचर्स से है लैस

रेंज रोवर स्पोर्ट के फीचर्स की बात करें तो इसके डायनेमिक एसई में सॉफ्ट-क्लोज डोर, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट, मेरिडियन 3D सराउंड साउंड सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 13.1-इंच पिवी प्रो टचस्क्रीन, 11.4-इंच रियर सीयर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर रिक्लाइन रियर बैक रेस्ट, वेंटिलेटेड रियर सीट, 360-डिग्री कैमरा, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, अडैप्टिव एयर सस्पेंशन, लैंड रोवर का टेरेन रिस्पॉन्स 2 ऑफ-रोड मोड से लैस किया गया है।

बात करें इस नई जगुआर लैंड रोवर SUV की तो इसे दो वैरिएंट में खरीद पाएंगे इसमें आपको 3.0 लीटर पेट्रोल डायनेमिक SE, 294KW और 550 Nm का टॉर्क के साथ दिया है वहीं , 3.0 लीटर डीजल डायनेमिक SE,258kW और 700 Nm का टॉर्क देता है

कंपनी ने बताया कि नई मेड-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट की शोरुम कीमत 1.4 करोड रुपए है लैंड रोवर ने रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग भी शुरु कर दी है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.

रेंज रोवर स्पोर्ट को सिंगल डायनेमिक SE ट्रिम में हुई है पेश

भारत में असमेंबल की गई रेंज रोवर स्पोर्ट को सिंगल डायनेमिक SE ट्रिम में लाई गई है। यह 3.0-लीटर छह-सिलेंडर पेट्रोल या 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। दोनों ऑप्शन में ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। पेट्रोल वर्जन 394 bhp की पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल वाली 346 bhp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 करोड़ रुपये है।

डिलीवरी को लेकर जेएलआर ने कही ये बात

जेएलआर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अंबा ने कहा कि यह एक माइलस्टोन है क्योंकि हम भारत में निर्मित रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलीवरी शुरू कर रहे हैं। रेंज रोवर स्पोर्ट को पुणे में स्थित प्लांट में असेंबल किया जा रहा है। इस प्लांट में रेंज रोवर इवेक, रेंज रोवर वेलार, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और जगुआर एफ-पेस जैसे मॉडल को भी बनाया जा रहा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *