क्या आईपीएल 2025 एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा? ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. जब धोनी वन लास्ट टाइम का मैसेज लिखा हुआ टी-शर्ट पहनकर चेन्नई पहुंचे थे, इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा था. लेकिन अब आईपीएल से संन्यास को लेकर खुद महेंद्र सिंह धोनी ने लंबे अंतराल के बाद चुप्पी तोड़ी है. चेन्नई सुपरकिंग्स आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने के इरादे से उतरेगी.
कहा ये मेरी फ्रेंचाइजीः
मुंबई के खिलाफ इस बड़े मुकाबले से पहले धोनी ने जिया हॉटस्टार से बात की. धोनी ने इस दौरान कहा कि वो जब तक चाहें सीएसके के लिए खेल सकते हैं. यहां तक कि वो घायल रहेंगे या व्हीलचेयर पर रहेंगे, तब भी सीएसके उन्हें एक और सीजन खेलने के लिए मना लेगी. धोनी ने कहा कि ये मेरी फ्रेंचाइजी है. अगर मैं व्हीलचेयर पर रहूंगा तब भी वो लोग मुझे खींचकर मैदान में ले आएंगे.
बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान धोनी को घुटनों में समस्या हुई थी. इस सीजन के अंत में उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी. इसके बाद पूरे साल उन्होंने आराम किया. इसके बाद आईपीएल के 17 वें सीजन में वापसी की तैयारी की. आईपीएल 2024 के सीजन में धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद वो टीम में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरने लगे. यहां पर धोनी ने अपने बल्ले से कई मैचों के दौरान कोहराम मचाया. इस दौरान उन्होंने महज 63 गेंदों में 220 के स्ट्राइक रेट से 63 गेंदों में 161 रन बनाए थे.
लगेगी रिकार्डों की झड़ीः
इस सीजन में जब सीएसके चेन्नई में अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी तो कई रिकॉर्ड्स खतरें में होंगे. एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने से महज 19 रन दूर हैं. अभी तक सुरेश रैना सबसे आगे चल रहे हैं. इस समय सुरेश रैना 4687 रनों से सबसे आगे हैं. इसके अलावा चेन्नई टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बनने से महज 8 विकेट दूर हैं. अभी ड्वेन ब्रावो ने पांच बार की चैंपियन टीम के लिए 140 विकेट हासिल किए हैं.