मैच के बाद बेहद असहज दिखाई दिए दिग्वेश राठी, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने बचा लिया, जानें ये वाला किस्सा

लखनऊ सुपरजायंट्स के दिग्वेश राठी उस समय चर्चा का विषय बन गए थे जब उन्होंने प्रियांस आर्या को आउट करने के बाद उनसे कंधा टकराया था और नोटबुक में लिखने जैसे कुछ रिएक्शन दिया था. बीसीसीआई ने उनकी ओर से की गई इस हरकत पर उन पर लाखों का जुर्माना ठोका था. लेकिन इसके बाद भी वो सुधरे नहीं है. दिग्वेश की ओर से कुछ ऐसा ही रिएक्शन एक बार फिर से दिया गया है.

बता दें कि दिग्वेश राठी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 9 वें ओवर की पहली गेंद पर नमन धीर को बोल्ड कर दिया. इसके बाद दिग्वेश ने अपना नोटबुक और सिग्नेचर वाला सेलीब्रेशन किया. हालांकि इस दौरान वो आउट होने वाले खिलाड़ी से कोसो दूर रहे हैं.

दिग्वेश किसी को आउट करने के बाद कॉपी में कुछ लिखने जैसा रिएक्शन देते हैं. हालांकि ये उन्हीं को पता होगा कि वो ऐसा सेलीब्रेशन क्यों करते हैं. इसकी जानकारी अभी तक किसी के पास नहीं है. पंजाब के खिलाफ मैच में प्रियांस को जब उन्होंने टक्कर मारी थी तो बीसीसीआई ने अगले दिन ही उनकी फीस का 25 फीसदी जुर्माना ठोक दिया था. इसके साथ ही उनके नाम 1 डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया था.

नमन दिख रहे थे फ़ॉर्म मेंः

नमन धीर जब बल्लेबाजी कर रहे थो तो ऐसा लगा रहा था कि वो जल्द ही मैच को समाप्त करने के मूड में है. लेकिन दिग्वेश राठी ने 9 वें ओवर में उनको आउट कर दिया. नमन ने एक बार फिर से अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 24 गेंदों में कुल 46 रन ठोके जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. नमन धीर को इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ 25 लाख में टीम में शामिल किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ के गेंदबाजों ने बेहद सधी हुई गेंदबाजी की और मुकाबले को 12 रन से जीत लिया.

आखिरी ओवर करने आए आवेश खान के ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी. हार्दिक पांड्या ने आवेश खान की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने मंसूबे को दिखा दिया था, लेकिन अगली पांच गेंदों में आवेश खान ने मैच के रूख को पलट दिया.

मैच के बाद हुए प्रजेंटेशन के दौरान दिग्वेश राठी ने अपने टीम के कप्तान ऋषभ पंत की मदद ली. बता दें इस मैच में दिग्वेश राठी को अच्छी गेंदबाजी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. जब उनको बुलाया गया तो कप्तान पंत वहीं पर खड़े थे क्योंकि दिग्वेश को अंग्रेजी नहीं आती है. प्रजेंटेशन के दौरान जो सवाल पूछा जा रहा था उसका हिंदी में ट्रांसलेट कर पंत दिग्वेश से उसका उत्तर पूछ रहे थे. इसके बाद वो अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर जवाब दे रहे थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *