सभी नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद ही राहत की खबर है. अब आप अपने PF का पैसा UPI और ATM के जरिए बहुत ही आसानी से निकाल सकेंगे. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO अपने ग्राहकों के लिए ईपीएफ की निकासी को आसान बनाने पर काम कर रहा है. बहुत जल्द ही इसे लेकर एक नया नियम आने वाला है.
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि कर्मचारी तत्काल एक लाख रूपये तक की रकम को आसानी से निकाल सकेंगे. उन्होंने बताया कि मई के अंत या फिर जून की शुरूआत से ये सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
EPFO के सदस्य सीधे UPI प्लेटफार्म पर अपना पीएफ बैलेंस देख भी सकेंगे और बिना किसी देरी के अपने पसंदीदा बैंक खाते में रकम को ट्रांसफर भी कर सकेंगे. ये सुविधा शुरू होने से कर्मचारियों को जरूरत के समय आसानी से पैसे मिल सकेंगे और उन्हें पीएफ के पैसे लेने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा. इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से मंजूरी मिल चुकी है.
बता दें कि वर्तमान में पीएम निकासी की प्रक्रिया बैंक ट्रांसफर के जरिए की जाती है जिसमें कई दिन का समय लग जाता है. नई प्रणाली के तहत पीएफ यूजर्स को अपने खाते से लिंक की गई यूपीआई आईडी में तत्काल फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलने लगेगी.
इस कदम से उन कर्मचारियों को फायदा होगा जो आपात स्थिती में पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक ईपीएफओ ने 7.4 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ 50 मिलियन से अधिक दावों का निपटान किया है और 2.05 लाख करोड़ रूपये से अधिक रकम को डिस्ट्रीब्यूट किया है.