खुशखबरी : IPL के टिकट से मेट्रो और बस में मुफ्त सफर का मिलेगा मजा, ये है पूरा प्लान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा. क्रिकेट प्रमियों के लिए बहुत खुशी की खबर है, इस बार IPL मैच के टिकट पर आप मेट्रो और बस में मुफ्त सफर का आनंद उठा सकते हैं हालांकि ये सुविधा सिर्फ चेन्न्ई शहर के लिए ही मान्य होगी.

पांच बार की IPL चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को IPL के लिए चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड और मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के साथ एक विशेष साझेदारी की घोषणा की. इस ऑफर के तहत आप बिना किसी अतिरिक्त कीमत अदा किए मैच देखने जाने के लिए मेट्रो और बसों का सफर कर सकते हैं.

क्यूआर या बारकोड वाले मैच टिकट यात्रा टिकट के रूप में भी मान्य होंगे. सीएसके की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बताया गया है कि सीएसके के घरेलू मैचों के टिकट वाले प्रशंसक मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले एमटीसी बसों और मेट्रो में मुफ्त सफर का लाभ ले सकेंगे.

उन्होंने कहा कि हम प्रशंसकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और चेपॉक में सीएसके के मैचों का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं. साल 2024 में भी इसी ऑफर के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों से लगभग 8000 लोगों बस सेवा का लाभ उठाया था. हमें उम्मीद है कि इस बार भी प्रशंसक बड़ी संख्या में सर्वाजनिक परिवहन का उपयोग कर सकेंगे.

बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान पर खेला जाएगा. आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले कुल 13 शहरों में आयोजित होंगे.

Video : IPL से पहले भाई कुणाल संग भक्ति में डूबे नजर आए हार्दिक पांड्या, देखें वीडियो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *