इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा. क्रिकेट प्रमियों के लिए बहुत खुशी की खबर है, इस बार IPL मैच के टिकट पर आप मेट्रो और बस में मुफ्त सफर का आनंद उठा सकते हैं हालांकि ये सुविधा सिर्फ चेन्न्ई शहर के लिए ही मान्य होगी.
पांच बार की IPL चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को IPL के लिए चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड और मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के साथ एक विशेष साझेदारी की घोषणा की. इस ऑफर के तहत आप बिना किसी अतिरिक्त कीमत अदा किए मैच देखने जाने के लिए मेट्रो और बसों का सफर कर सकते हैं.
क्यूआर या बारकोड वाले मैच टिकट यात्रा टिकट के रूप में भी मान्य होंगे. सीएसके की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बताया गया है कि सीएसके के घरेलू मैचों के टिकट वाले प्रशंसक मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले एमटीसी बसों और मेट्रो में मुफ्त सफर का लाभ ले सकेंगे.
Now the tracks of Chennai Metro leads to Anbuden! 🚉🏟️💛
Your match ticket is now your metro ticket
Read more 🔗🔽#WhistlePodu #Yellove @cmrlofficial— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 15, 2025
उन्होंने कहा कि हम प्रशंसकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और चेपॉक में सीएसके के मैचों का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं. साल 2024 में भी इसी ऑफर के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों से लगभग 8000 लोगों बस सेवा का लाभ उठाया था. हमें उम्मीद है कि इस बार भी प्रशंसक बड़ी संख्या में सर्वाजनिक परिवहन का उपयोग कर सकेंगे.
बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान पर खेला जाएगा. आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले कुल 13 शहरों में आयोजित होंगे.