IPL में अंपायरिंग करेगा विराट कोहली का दोस्त, बनाएगा अनोखा रिकॉर्ड

विराट कोहली का दोस्त तन्मय श्रीवास्तव IPL 2025 में अंपायरिंग करता नजर आएगा. इसी के साथ वो एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना देगा. तन्मय जब अंपायरिंग करने मैदान पर उतरेंगें तो वो पहले ऐसे व्यक्ति बन जाएंगे जो आईपीएल में खेले भी हैं और अब आईपीएल में ही अंपायरिंग भी कर रहे हैं.

इसी के साथ उनकी 17 साल पुरानी यादे भी ताजा हो जाएंगी. दरअस्ल 17 साल पहले साल 2008 के अंडर 19 विश्व कप को भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में जीता था. उस समय टीम में कोहली के साथ रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे के अलावा तन्मय श्रीवास्तव भी थे.

तन्मय 2008 के अंडर 19 विश्व कप के टॉप स्कोरर रहे थे और फाइनल मुकाबले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को विश्व कप जितवाया था. इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था.

तन्मय ने साल 2008-09 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की तरफ से आईपीएल खेला था. आईपीएल में उनका प्रदर्शन इी नहीं रहा और 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 8 न ही बनाए थे. घरेलू क्रिकेट में तन्मय का प्रदर्शन बहुत ही बेहतर रहा.

यही वजह है कि उन्होंने अंपायरिंग करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए और अब वो अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे. तन्मय श्रीवास्तव ने 5 साल पहले क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. अब बीसीसीआई ने उन्हें अंपायर के तौर पर चुना है और वो आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करते नजर आएंगे.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने ये जानकारी दी कि तन्मय श्रीवास्तव इस बार आईपीएल में अंपायरिंग करेंगे. ये उनके लिए एक बड़ा सम्मान है और इससे साबित होता है कि क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी खेल के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ.

IPL 2025: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी, पहले नंबर पर हैं मिस्टर 360

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *