सामान्य ज्ञानः किस देश में फोटो खींचना अपराध की श्रेणी में रखा गया है?

जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें सामान्य ज्ञान अपने आप जुड़ जाता है. क्योंकि ये पढाई और परीक्षा दोनों के ही लिए होती है. जब भी पढ़ाई या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं, या फिर साक्षात्कार के लिए जाते हैं.

तो वहां किसी ना किसी तरह से जीके के सवाल पूछे जाते हैं. इनमें से कुछ सवाल ऐसे होतें है जिनको आपने अपने दैनिक जीवन में सुना तो होता है लेकिन उसका उत्तर नहीं पता होता है आज हम ऐसे ही प्रश्नों के बारे में बात करेंगे.

सवालः दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड किस फील्ड से जु़ड़ा हुआ है?
जवाबः दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड फिल्म इंड्रस्ट्री से जुड़ा हुआ है.

सवालः भारत का सबसे बहादुरी वाला पुरुस्कार कौन सा है?
जवाबः परमवीर चक्र पुरुस्कार भारत का सबसे बहादुरी वाला पुरुस्कार है.

सवालः भारत के शेक्सपियर के तौर पर किसे जाना जाता है?
जवाबः कालिदास को भारत के शेक्सपियर के तौर पर जाना जाता है.

सवालः FATHER OF COMPUTER के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाबः चाल्स बैबेज को फादर ऑफ कंम्यूटर के नाम से जाना जाता है.

सवालः वो कौन सा पौधा है जिसके पत्तों से सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?
जवाबः दरअसल, कंटोला के पत्तों से सांप का जहर तुरंत उतर जाता है.

सवालः भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाबः भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.

सवालः किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
जवाबः तुर्केमेनिस्तान में फोटो खींचना भी अपराध की श्रेणी में रखा गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *