जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें सामान्य ज्ञान अपने आप जुड़ जाता है. क्योंकि ये पढाई और परीक्षा दोनों के ही लिए होती है. जब भी पढ़ाई या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं, या फिर साक्षात्कार के लिए जाते हैं.
तो वहां किसी ना किसी तरह से जीके के सवाल पूछे जाते हैं. इनमें से कुछ सवाल ऐसे होतें है जिनको आपने अपने दैनिक जीवन में सुना तो होता है लेकिन उसका उत्तर नहीं पता होता है आज हम ऐसे ही प्रश्नों के बारे में बात करेंगे.
सवालः भारत का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाबः शहरों और नगरों में बसाहट के अब तक प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर एशिया का सबसे प्राचीन शहर बनारस माना जाता है. इसमें लोगों के निवास के प्रमाण 3000 साल से ज्यादा पुराने बताए जाते हैं.
सवालः ट्विटर की शुरुआत कब की गई थी?
जवाबः 2006
सवालः किस चीज में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है?
जवाबः अंडे में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है.
सवालः पीला गुलाब किस देश में पाया जाता है?
जवाबः भारत में पीला गुलाब पाया जाता है.
सवालः टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?
जवाबः इसका जवाब आप लोग कमेंट में बताईये.
सवालः किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
जवाबः इमली का बीज बिच्छू का जहर तुरंत मार देता है.
सवालः सफेद कौआ कहां पाया जाता है?
जवाबः जानकारों की माने तो एल्बिनो नाम का ये पक्षी अमेरिका में पाया जाता है. भारत में केरल को इसका आश्रय स्थल माना जाता है.
सवालः गिलहरी कौन सा रंग मनहीं देख सकती है?
जवाबः लाल रंग
सवालः भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
जवाबः मेघालय
सवालः कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है?
जवाबः कंगारु रेट पानी पीने के बाद मर जाते हैं. कंगारु रेट, जिन्हें रेगिस्तानी चूहे भी कहा जाता है.