Google ने भारतीय बाजार सहित ग्लोबल मार्केट में Google Pixel 9 सीरीज के तहत 4 धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं इस सीरीज के तहत Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को लॉन्च किया है. इसके साथ ही अपना फोल्डेबल फोन Pixel 9 Pro Fold भी लॉन्च किया हैये सभी स्मार्टफोन बेहद ही तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुए है.
Google Pixel अपनी नई सीरीज की वजह से सुर्खियों में है जिसकी बिक्री शुरु हो गई है अभी कुछ दिनों पहले ही मेड बाय गूगल इवेंट 20024 में Google Pixel 9 र Google Pixel प्रो के साथ ही Google Pixel 9प्रो एक्सएल के साथ में Google फोल्डेबल फोन को पेश किया गया था
यहां से खरीद सकते है Google Pixel
आप GooglePixel 9 प्रो फोल्ड को फ्लिपकार्ट ,क्रोमा और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको शानदार फीचर्स दिए जाते हैं। अभी ये फोन एक ही कलर में उपलब्ध है और आपको इसे खरीदने के लिए 1,72,999 रुपए खर्च करने होंगे।
बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आपको डिजाइन भी काफी अच्छा दिया जा रहा है। साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ऐसे में आपके लिए ये हर लिहाज से बेहतरीन ऑप्शन साबित होने वाला है।
Google Pixel के फीचर्स
डिस्प्ले पर भी गूगल ने काफी काम किया है। इस फोन में 6.3 इंच डिस्प्ले दिया जाता है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा भी 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का मिलता है।
इस फोन में 4650 mAh बैटरी दी गई है। Pixel की बात करें तो इसमें Tensor प्रोसेसर दिया जाता है। Tensor G4 चिपसेट मिलता है, साथ ही हर बार की तरह इस बार भी गूगल ने फोन के कैमरा पर काफी काम किया है।