एक और जहां लोगों को लोन के बदले बढ़े ब्याज की समस्या से गुजरना पड़ता है. वहीं एक सरकार की तरफ से एक ऐसी स्कीम चलाई जाती है, जो बिना व्याज के लोन प्रोवाइड कराती है. हालांकि इस सरकारी योजना का हर कोई लाभ नहीं उठा सकता है.
इस योजना के तहत बिना ब्याज के 5 लाखथ रुपये तक का लोन अप्रूव किया जाता है. मतलब साफ है कि इस य़ोजना के तहत जो महिला योग्य पाई जाती है, तो उसे सरकार की ओर से 5 लाख रुपये तक लोन पर एक रुपया भी ब्याज नहीं दाना पड़ता है.
लखपति दीदी योजनाः
सरकार की ये खास स्कीम लखपति दीदी योजना है. सरकार की इस स्कीम के कई फायदे हैं जो इसे खासा लोकप्रिय बनाते हैं. ये योजना महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने और बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए पेश की गई है.
मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है. ये योजना महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार के लिए योग्य बनाती है. लखपति दीदी स्कीम के तहत महिलाओं को तमाम सेक्टर्स में प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है. जिसे वो स्वयं सहायता समूह के जरिए संचालित किया जाता है.
15 अगस्त 2023 को शुरु की गई केंद्र की इस योजना में सरकार की ओर से दावा किया गया है इसकी शुरुआत से तक 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में कामयाबी मिली है.
इसका लक्ष्य पहले 2 करोड़ तय किया गया था, लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अंतरिम बजट के दौरान इसे बढ़ाकर 3 लाख तक कर दिया गया. महिलाओं को मजबूत बनाने की इस पहल में ट्रेनिंग के साथ ही आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है.
लखपति दीदी योजना के लाभः
लखपति दीदी योजना में बिजनेस शुरु करने के लिए आपको ट्रेनिंग और गाइडेंस दिया जाता है. इसमें बिजनेस शुरु सकरने से लेकर मार्केट में पहुंच बनाने में मदद की जाती है. लखपति दीदी योजना में बिजनेस शुरु करने के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाता है. इसके साथ ही महिलाओं को कमाई के साथ सेविंग्स के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
कैसे मिलेगा बिना ब्याज का लोनः
सरकार की लखपति दीदी स्कीम का लाभ कोई भी 18 से 50 साल की महिला ले सकती है. इसके लिए राज्य का मूल निवासी होने के साथ ही महिला को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य है.
बिजनेस शुरु करने के लिए लोन पाने के लिए अपने क्षेत्रीय स्वयं सहाय़ता समूह कार्यालय में जरुरी दस्तावेज और बिजनेस प्लान जमा करना होता है. इसके बाद एप्लीकेशन को रिव्यू करने के बाद अप्रूव किया जाता है और फिर लोन के लिए संपर्क किया जाएगा.
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ और बैंक पासबुक होना जरुरी है. इसके अलावा आवेदक को मोबाइल नंबर और पासपोर्ट फोटो देना जरुरी है.