आज के समय में देश में करोेड़ो लोग ऐसे है जो Jio का सिम यूज करते है लेकिन उसके मंहगे रिचार्ज से भी काफी ज्यादा परेशान रहते है तो अगर आप भी Jio कि सिम का प्रयोग करते है तो आप के लिए एक खुशखबरी है हाल ही में रिलायंस Jio ने अपने 189 रुपये वाले प्लान को भी से शुरु कर दिया है. तो आइए हम आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते है और बताते है कि आप इस प्लान का उपयोग कैसे कर सकते है.
बता दें कि इस प्लान को कंपनी टैरिक हाइक होने से पहले 155 रुपये में देते थी. जिसे प्लान की कीमत बढ़ाते समय रिचार्ज प्लान लिस्ट से हटा दिया गया था लेकिन कंपनी ने अब इस प्लान को 189 रुपये में फिर से एक बार अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया है. इस प्लान की वापसी के बाद लोगों का यह कहना है कि क्या कंपनी 84 दिनों वाले सबसे सस्ते प्लान को भी वापस ला सकती है. जो कि 479 रुपये का था.
189 वाला प्लान :
बता दें कि इस प्लान में आपको 189 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है जिसमें आपको 2 GB डाटा पूरी महीने के लिए मिलता है और साथ ही में अनलिमिटेड कॉलिग के साथ ही 300 SMS भी मिल जाते है. इस प्लान के और अधिक लाभ की बात करें तो उसमें आपको जियो प्लान, जियो टीवी, जियो सिनेमा के साथ-साथ जियो क्लाउड का मुफ्त एक्सेसस देखने को मिल जाता है. 2GB डाटा खत्म होने के बाद भी 64Kbps कीट स्पीड रह जाती है.
199 वाला प्लान :
अगर आप जियो का सबसे सस्ता प्लान चाहते है तो आप 189 रुपये वाला प्लान उपयोग कर सकते है लेकिन अगर आप सस्ते के साथ ही ज्यादा वाला डाटा प्लान लेना चाहते है तो आपके लिए 199 रुपये वाला प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है. जिसकी वैलिडिटी 18 दिनों के लिए होती है इसी के साथ ही इस प्लान में हर दिन 1.5GB के साथ ही 100 SMS दिए जाते हैं.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/business-ideas-your-hobby-earn-big-money/