मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जिस गलती की वजह से उनपर एक मैच का बैन लग चुका है वही गलती उन्होंने फिर दोहराई, इसी वजह से बीसीसीआई ने उनपर 12 लाख रूपये का जुर्माना ठोंक दिया.
शनिवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात ने मुंबई को हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने समय रहते 20वें ओवर की शुरूआत नहीं की इस वजह से स्लो ओवर रेट के लिए उन्हें सजा दी गई.
सजा के तहत मैच के आखिरी ओवर में सिर्फ 4 खिलाड़ियों को 30 गज के दायरे से बाहर रखने को कहा गया. इसके बाद आईपीएल आयोजकों ने कप्तान हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रूपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया.
आईपीएल की ओर से जारी प्रेस नेट में बताया गया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी.
ये आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत इस सीजन का पहला अपराध था जो न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित है. इस वजह से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है.
बता दें कि हार्दिक पांडया पर पिछले सीजन के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगाया गया था, पिछले सीजन का आखिरी मैच होने के कारण उस समय बैन को लागू नहीं हो पाया था इसलिए पांड्या इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल सके.
दूसरा मैच खेलने उतरे पांड्या फिर वही गलती दोहरा बैठे जिस वजह से उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगा था. हालांकि इस बार आईपीएल नियमों में बदलाव का उन्हें फायदा मिला और उनपर बैन की जगह सिर्फ जुर्माना ही लगाया गया.