GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार यानी 25 मार्च को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए शानदार मुकाबले में करोड़ों क्रिकेट प्रेमी तब आश्चर्यचकित हो गए जब पंजाब की तरफ से छोटी लेकिन तूफानी पारी खेलने वाले शशांक सिंह दूसरे छोर पर खड़े कप्तान श्रेयस अय्यर को मौका नहीं दिया. 19वे ओवर की समाप्ति के बाद कप्तान श्रेयस 97 रन बना कर नॉन-स्ट्राइक छोर पर नाबाद थे.
लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो कप्तान अय्यर 97 के निजी स्कोर पर ही अटके रह गए क्योंकि उन्हें अंतिम ओवर में एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली थी. इस वाक्ये से खास तौर पर अय्यर के फैंस तो बहुत ही ज्यादा खफा हो गए क्योंकि पंजाब कप्तान का शतक तो नहीं ही बना, बल्कि साथ ही वह रिकॉर्ड (Iyer misses record) भी बनाने से चूक गए. बहरहाल, पारी खत्म होने के बाद इंटरवेल में प्रसारक से बातचीत में शशांक सिंह ने खुलासा किया कि ऐसा क्यों हुआ.
शशांक ने कहा, ‘आखिरी ओवर से पहले अय्यर ने मुझसे कहा कि मेरे शतक की परवाह न करते हुए मैं अपने शॉट खेलने पर ध्यान दूं.’ शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों से बिना आउट हुए 44 रन बनाए. उनका भी योगदान था कि पंजाब कोटे के ओवरों में 5 विकेट पर 243 रन तक पहुंचने में सफल रहा.
GT vs PBKS : अय्यर के मैसेज का मैच पर कैसे पड़ा फर्क :
पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में 23 रन बनाए. शशांक सिंह ने पांच चौके लगाए. इसके साथ एक बार डबल भी लिया. अगर पंजाब के जीत के अंतर को देखें तो उसने मैच 11 रनों से जीता. अय्यर के मैसेज के बाद शशांक ने और ज्यादा खुलकर खेलना शुरू कर दिया. अगर इस ओवर में 23 रन न बनते तो पंजाब के लिए जीत मुश्किल हो सकती थी.