GT vs PBKS : प्रियांश का विकेट लेते ही राशिद खान ने रचा इतिहास, बुमराह-ब्रावो को छोड़ा पीछे

मंगलवार को आईपीएल का पांचवां मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंबाज किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. गुजरात के बॉलर राशिद खान पंजाब के डेब्यू खिलाड़ी प्रियांश आर्य का विकेट लेते ही उनके 150 विकेट पूरे हो गए और उन्होंने एक अलग इतिहास रच दिया.

राशिद ने इस मामले में बुमराह और ब्रावो को पीछे छोड़ दिया. राशिद खान ने आईपीएल के 122वें मैच में 150वां विकेट लिया. इसयी के साथ सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए.

उन्होंने 122 मैचों में ये कारनामा किया है जबकि बुमराह ने 124 मैच और ब्रावो ने 137 मैचों में 150 विकेट पूरे किए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं लसिथ मलिंगा. उन्होंने सबसे तेज 105 मैचों में 150 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है.

इसके बाद दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल का नाम आता है, उन्होंने 118 मैचों में 150 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.

पंजाब किंग्स के डेब्यू खिलाड़ी प्रियांश आर्य क्रीज पर थे और शानदार बैटिंग कर रहे थे. वो चौके और छक्के लगा रहे थे तभी राशिद खान गेंदबाजी करने आए और उन्होंने 47 रन के निजी स्कोर पर प्रियांश को आउट कर दिया. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए.

बता दें कि राशिद खान अफगानिस्तान के बेहद अनुभवी स्पिनर हैं और वो बेहद ही बेहतरीन गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. भारत से उन्हें विशेष लगाव है. वो भारत को अपना दूसरा घर भी बता चुके हैं. यही वजह है कि वो आईपीएल में खेलते हैं और भारत में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *