गुजरात में है देश का सबसे बड़ा गणेश मंदिर, मुंबई से है ये खास नाता

गणेश चतुर्थी का त्यौहार शनिवार से पूरे देश में शुरू हो गया है. जगह-जगह भगवान गणेश की मूर्ती की स्थापना की जा रही है. शनिवार से अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाएगी. मंदिरों के अलावा लोग अपने घर मोहल्लों और सोसाइटियों में भी भगवान गणेश की मूर्ती स्थापित कर रहे हैं.

हालांकि ये त्यौहार सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मनाया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि देश का सबसे बड़ा गणेश मंदिर कहां है, अगर नहीं पता तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश के सबसे बड़े गणेश मंदिर के बारे में.

ये मंदिर इतना फेमस है कि इसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड और इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है. हम बात कर रहे हैं गुजरात के अहमदाबाद के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर के बारे में. गुजरात के अहमदाबाद में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर का नाम भी मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर के नाम पर रखा गया है.

ये मंदिर गुजरात का बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, यहां पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर को अपनी अनोखी संरचना और प्रभावशाली आकार के लिए जाना जाता है. ये केवल देश का ही नहीं बल्कि एशिया का भी सबसे बड़ा गणेश मंदिर है.

ये मंदिर अहमदाबाद से 25 किलोमीटर दूर महमदाबाद शहर में वात्रक नदी के किनारे स्थित है. इसका निर्माण 8 जनवरी 2010 में शुरू हुआ था. यहां की ज्योति को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर से लाकर स्थापित किया गया है.

यही वजह है कि इस मंदिर का नाम भी सिद्धि विनायक मंदिर ही रखा गया है. तकरीबन 60 हजार वर्ग फुट में फैला ये विशाल मंदिर अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए भी फेमस है. यहां पर भगवान गणेश की विशाल मूर्ति बनाई गई है. ये मंदिर 120 फीट लंबा, 71 फीट ऊंचा और 80 फीट चौड़ा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *