इंडियन प्रीमियर लीग में हो रही हिंदी कमेंट्री के स्तर पर अब सवाल उठने लगे हैं. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि हिंदी कमेंट्री का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, कमेंट्री के नाम पर ज्ञान की जगह घटिया और फूहड़ शायरियां सुनाई जा रही हैं.
अब इसे लेकर एक फैन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो हिंदी कमेंट्री के गिरते स्तर से नाराज दिख रहा है और कह रहा है कि प्लीज हिंदी कमेंट्री के स्तर को ऊपर उठाईये. ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि हरभजन सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने अब इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक फैन अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कह रहा है कि एक समय ऐसा था जब हिंदी कमेंट्री जानकारियों से भरी होती थी लेकिन अब इसमें हंसी-मजाक और घटिया स्तर की बातें व शेरो-शायरियां ही हो रही हैं.
यूजर कह रहा है कि मैं किसी भी कमेंटेटर को टारगेट नहीं कर रहा, आप सब बहुत अच्छे और महान हैं, आप सबने देश के लिए बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली है, क्रिकेट के बारे में आप सब हमसे बेहतर जानते हैं लेकिन इसके बावजूद भी खेल की टेक्निक को लेकर कोई बात नहीं की जा रही है.
Thank you for the input . We will work on it 🙏🎙️ https://t.co/tk4m2km6Ga
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 25, 2025
उसने कहा कि मेरा आपसे निवेदन है कि कमेंट्री के दौरान आप लोग कुछ ऐसा भी बताएं जिससे आज के युवाओं को कुछ सीखने को मिले. अब शेरो-शायरी और पुराने किस्से सुन-सुन कर हम बोर हो चुके हैं. हमें आप नहीं सिखाएंगे तो कौन सिखाएगा?
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है कि इनपुट के लिए धन्यवाद. हम इसपर काम करेंगे. बता दें कि हरभजन सिंह आईपीएल के 18वें सीजन के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. बीते दिनों कमेंट्री के दौरान वो खुद एक विवाद में फंस चुके हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ब्लैक टैक्सी कह दिया था.