नताशा हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद अपनी जिंदगी अकेले व्यतीत कर रही हैं. ऐसे में वो अपने आपको खुश रखने के लिए और दिल को बहलाने के लिए बेटे अगस्त्या के साथ वीडियो और फोटोज शेयर किया करती हैं. हालांकि 5 साल तक साथ रहने के बाद शादी टूटने का दर्द उनके चेहरे पर आज भी दिखाई देता है. कभी-कभी वो पोस्टों के द्वारा अपने इस दर्द को बयां भी करती हैं.
हाल ही में उनके द्वारा एक पोस्ट जारी किया गया है. जिसके बाद फैंस ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि नताशा की अब सारी उम्मीदें टूट चुकी हैं. वो भगवान को याद करती रहती हैं. उन्होंने एक बार फिर भगवान पर ही भरोसा दिखाया है. उन्होंने कहा कि भगवान तुम्हें छोड़ेगा नहीं और शैतान तुम्हें छू नहीं पाएगा.
नताशा द्वारा किए गए इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि नताशा आज भी हार्दिक पांड्या के प्यार में हैं और जब वो हार्दिक को किसी के साथ देखती हैं तो उन्हें तकलीफ होती है.
इंस्टाग्राम पर नताशा ने किया पोस्टः
नताशा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी सारी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वो चाहे सुख में हों या दुख में हमेशा भगवान को याद करती हुई नजर आती हैं. हार्दिक से तलाक के लगभग 9 महीने बाद नताशा ने दिल छू लेने वाला पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, अपने दिमाग में बैठे शैतान या जो इंसान है उसे झूठ मत बोलने दो. उसे तुम्हारी कीमत पर सवाल मत उठाने दो. तुम एक अद्भुत इंसान हो जिसे भगवान ने इस दुनिया में एक उद्देश्य के साथ भेजा है.
उस पर भरोसा रखो और जान लो कि भगवान तुमसे प्यार करता है. वो तुम्हें छोड़ेगा नहीं और ना ही तुम्हें त्यागेगा. विश्वास में चलते रहो और हमेशा तुम प्यार और उम्मीद के शब्द बोलो. शैतान तु्म्हें छू नहीं पाएगा. इस पोस्ट पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि अब नताशा हार मान चुकी हैं. हालांकि फैंस द्वारा अभी भी ये कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक और नताशा एक हो सकते हैं हालांकि फैंस ने अब उम्मीद तोड़ दी है.