चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनने के बाद हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी फैंस को क्यों बोला धन्यवाद?

hardik pandya

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया की जीत के बाद पूरा देश जश्न के माहौल में डूब गया और होली के मौसम में दिवाली सा नजारा देखने को मिला.

टीम की जीत के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी फैंस का शुक्रिया अदा किया. हार्दिक ने कहा कि इस टीम में हर खिलाड़ी एक दूसरे के साथ समय बिताता है और सफलता को एन्जॉय करना पसंद करता है.

हम सभी का विश्वास है कि कोई भी खिलाड़ी मैच को खत्म कर सकता है. हम सभी एक ही लक्ष्य के लिए एकजुट हैं, अगर कोई खिलाड़ी जीरो रन पर आउट हो जाता है तो भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि टीम जीत रही होती है.

Champions Trophy

पाकिस्तान ना जाकर खेलने के सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे यकीन है कि दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी लोग हमारे खेल का आनंद उठा रहे होंगे. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान क्यों नहीं गए ये सवाल मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर का है और मैं इसपर कोई जवाब नहीं दे सकता.

अपने खेलने के अंदाज के बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा कि खेलते समय मेने हमेशा जीतने की सोच रखी है. मैं हमेशा टीम को खुद से ऊपर मानता हूं. ये जरूरी नहीं कि मैं अच्छा खेलूं बल्कि ये ज्यादा जरूरी है कि मेरी टीम अच्छा करे.

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था लेकिन भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने से इंकार करने के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सभी मुकाबले दुबई में हुए. फाइनल मुकाबला भी भारत ने दुबई में ही खेला और शानदार जीत दर्ज की.

भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार करने के बाद पाकिस्तान को तगड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. पाकिस्तानी टीम भी भारत से हारने के बाद इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *