पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार 21 मार्च को ऑकलैंड में खेला गया. 5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2 और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है.
आज खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. हारिस का कैच देखकर आप ग्लेन फिलिप्स का कैच भूल जाएंगे. हारिस रऊफ ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर फिन एलेन का कैच उड़ते हुए एक हाथ से लपक लिया.
उनके कैच की बदौलत फिन बिना खाता खेले पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान के पहले ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की पांचवी गेंद पर फिन एलेन ने शॉट मारा, स्क्वॉयर लेग पर खड़े हारिस रऊफ ने हवा में उड़ते हुए कैच लपक लिया. अब उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Rauf has taken the catch of his career. Wow pic.twitter.com/WQrA0aElFh
— Hassan (@Gotoxytop2) March 21, 2025
आज के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 204 रन बनाए. न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में उसने फिन एलन का विकेट गवां दिया.
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने मात्र 44 गेंदों पर 94 रनों की तूफानी पारी खेली, अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3 तो शाहीन शाह अफरीदी, अब्बास अफरीदी और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट लिए.
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने जोरदार शुरूआत की और मोहम्मद हारिस व हसन नवाज ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
हसन नवाज ने 45 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्के लगाते हुए नाबाद 105 रनों की तूफानी पारी खेली. कप्तान सलमान अली आगा 51 रन बनाकर नाबाद रहे और पाकिस्तानी टीम ने मात्र 16 ओवर में ही 205 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.