चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बड़ा फेरबदल किया है. अब हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा, पहले यहां एक अक्टूबर को वोट डाले जाने थे. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
चुनाव आयोग ने बताया कि बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्यौहार को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में मतदान की तारीख एक अक्टूबर की जगह 05 अक्टूबर और मतगणना 08 अक्टूबर को होगी. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख को बदलने की मांग की थी.
इसके पीछे भाजपा ने दलील दी थी कि मतदान की तारीख के आगे और पीछे लंबी छुट्टियां और त्यौहार हैं. भाजपा और इनेलो की मांग के बाद चुनाव आयोग ने बैठक की थी लेकिन खबर आई थी कि चुनाव आयोग मतदान की तारीख बदलने के पक्ष में नहीं हैं. लेकिन अचानक आज चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख बदलने का एलान कर दिया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ बोलकर वोट को बटोरने का काम करती है. सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस का डीएनए झूठ पर आधारित है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला झूठी स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और उनकी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता इसको फैलाने का काम करते हैं. राज्य में मतदान से पहले सियासत चरम पर है.
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल चुनाव जीतने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं. इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय राजनैतिक दल भी चुनाव की तैयारी में लगे हैं. अब देखना ये है कि हरियाणा की जनता किस दल को मौका देती है.