हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद अब सभी राजनैतिक दल प्रत्याशी तय करने में जुट गए हैं. इस बार हरियाणा में त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. इसी क्रम में जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन ने आज 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इसमें जेजेपी के 15 और आजाद समाज पार्टी के 4 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
इस सूची के मुताबिक दुष्यंत चौटाला उचाना और दिग्विजय चौटाला डबवाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जुलाना से अमरजीत ढांडा, दादरी से राजदीप फौगाट, गोहाना से कुलदीप मलिक, बावल से रामेश्वर दयाल, मुलाना से डॉ रविंद्र धीन, रादौर से राजकुमार बुबका, गुहला से कृष्ण बाजीगर.
जींद से इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत, नलवा से विरेंद्र चौधरी, तोशाम से राजेश भारद्वाज, बेरी से सुनील दुजाना सरपंच, अटेली से आयुषी अभिमन्यु राव, होडल से सतवीर तंवर, सढौरा से सोहेल, जगाधरी से डॉ. अशोक कश्यप, सोहना से विनेश गुर्जर, पलवल से हरिता बैंसला को टिकट दिया गया है.
जननायक जनता पार्टी एवं आज़ाद समाज पार्टी गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है। pic.twitter.com/UoRTewQXfJ
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) September 4, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन 90 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन के तहत जेजेपी 70 और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. बताया जा रहा है कि जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव कर दिया है. पहले यहां एक अक्टूबर को मतदान होना था जिसे बदलकर मतदान तिथि 05 अक्टूबर कर दी गई है. 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. दरअस्ल भाजपा की मांग पर त्यौहार और छुट्टियों को देखते हुए मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है.