पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे ख़राब दौर से गुजर रही है। लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान में किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन हुआ लेकिन पाकिस्तान टीम ने घटिया प्रदर्शन किया। मेजबान होने के बाद भी टीम सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई थी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हसन अली का मानना है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट की जल्द ही सूरत बदलने वाली है। और ऐसा कर दिखाएगा एक युवा खिलाड़ी।
तेज गेंदबाज़ हसन अली का मानना है कि युवा बल्लेबाज़ सैम अयूब पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ करने वाले हैं। फ़िलहाल अयूब टखने में चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। सैम अयूब दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे। इसी इंजरी के चलते सैम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाए।
हसन अली को उम्मीद है कि अयूब जल्द ही पूरी फ़िटनेस के साथ वापसी करेंगे और देश के लिए ढेरों रन बनाएंगे। ग़ौरतलब है कि सैम अयूब के बाहर होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में चोटिल होकर सलामी बल्लेबाज़ फ़ख़र जमान भी बाहर हो गए थे। ऐसे में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी सबसे कमजोर कड़ी बन गई थी।
बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए अब तक 9 वनडे मैच, 27 टी-20 और 8 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट में 26 की औसत से 364 रैन बनाए हैं। वनडे में 64 की औसत से 515 रन अभी बनाए हैं। जबकि 27 टी-20 में 22 वर्षीय अयूब ने 498 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू सैम अयूब ने साल 2023 के मार्च में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 मैच में किया था।
अयूब ने टेस्ट में तीन अर्द्धशतक, वनडे में तीन शतक और एक अर्द्धशतक, टी-20 में एक अर्द्धशतक लगाया है। सलामी बल्लेबाज़ सैम तेज़ी के साथ रन बनाने में सक्षम है। वह लंबे-लंबे शॉट बड़े ही आराम से लगाते हैं। जिसके चलते उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से अभी तक काफ़ी प्रभावित किया है।