Highway: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने प्रयागराज से आजमगढ़ और गोरखपुर जाने वाले Highway को 4 लेन बनाने के आदेश दिए हैं. इस हाईवे के निर्माण के लिए राज्यमार्ग प्राधिकरण ने लगभग 4045 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दें दी है। बता दें कि इस Highway की लंबाई लगभग 149KM होने वाली है। इस हाईवे का निर्माण प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के अंतर्गत किया जाने वाला है। जिसके बाद इस हाईवे के पास के क्षेत्रों को भी काफी ज्यादा विकास कि गति मिलने वाली है।
क्या है हाईवे को 4 लेन बनाने का महत्व :
अभी के समय में यह हाईने केवल 2 लेन ही है. जिसपर ज्यादा वाहनों के चलने से काफी ज्यादा जाम लग जाता है जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है. लोगों कि इसी समस्या को कम करने के लिए इस हाईवे को 4 लाइन बनाने के आदेश दिए है जिससे लोगों का काफी समय भी बेचेगा और उनकी ट्राफी की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
बनारस के लिए बनाया जाएगा नया मार्ग :
बता दें कि यह हाईवे प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़ को तो एक साथ जोड़ेगा ही इस के साथ ही यह बनारस जाने वाले लोगों के लिए भी एक बेहतरीन मार्ग बनने वाला है इसी के साथ गोपीगंज और हँड़िया 6 लेन पर भी वाहनों का लोड काफी हद तक कम किया जा सकता है.
परियोजना में कुल लागत और पूर्ण निर्माण :
सूत्रों के मुताबिक इस परियोजना के निर्माण में लगभग 2834 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। इसके साथ ही बचे हुए 1211 करोड़ रुपये की भूमि अधिग्रहण किया जाने वाला है। इस हिसाब से इस परियोजना में कुल 4045 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा सरकार का यह भी कहना है कि आजमगढ़ और दोहरिघाट के बीच के मार्ग में ग्रीन फील्ड सड़क का निमार्ण किया जाने वाला है.
क्या है Highway कि विशेषताए :
सरकार ने इस Highway को एक बेहतरीन Highway बनाने की सोच रखी है जिसके लिए इस हाईवे में आपको चार रेलवे ओवरब्रिज, तीन इंटरचेंज, तीन टोल प्लाजा, दो रेस्ट एरिया, पांच मध्यम ब्रिज के साथ-साथ ग्यारह छोटे ब्रिज की आधुनिक सुविधान देने भी तैयारी की गई है।
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में होगा सुधार :
जानकारी के लिए बता दें कि यह Highway पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ NH-19, NH-31, NH-731, NH- 135 से भी जोड़ा जाने वाला है. जो कि लोगों कि लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस हाईवे के निर्माण कार्य में जौनपुर और फूलपुर से मुंगराबादशाहपुर के बीच में ही एक नया बाईपास भी बनाया जाने वाला है, जिसके बाद लोगों की यात्रा और भी ज्यादा सुगम होने वाली है.
सड़क सुरक्षा पर दिया गया है विशेष ध्यान :
NHAI परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार ने एक रिपोर्ट के दौरान यह बात कही है कि इस हाईवे को ठंड और कोहरे को काफी ज्यादा रखते हुए बनाया जाएगा इसके लिए Highway की घुमावदर रास्तों पर संकेतक चिन्हों का उपयोग किया जाएगा जिससे कोहरे के कारण किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो सकें।
ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.in/oneplus-bringing-foldable-phone/