HMD की तरफ से आने वाला नया स्मार्टफोन HMD Skyline पेश कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में दमदार कैमरे के साथ पावरफुल प्रोसेसर दिया है. इसमें 108mp OIS कैमरा,50mp टेलीफोटो लेंस दिया गया है. यह स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज pOLED डिस्प्ले और 7s जेन 2 चिपसेट के साथ आता है. ये फोन दो कलर ऑप्शन में आता है.
HMD Skyline के स्पेसिफिकेशन्स
HMD Skyline में 6.5 इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलती है. स्मार्टफोन की डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन में आपको 1000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन में Miracast सपोर्ट दिया गया है. इसमें कॉर्निंग गोरि्ला ग्लास 3 का सपोर्ट दिया गया है.
स्मार्टफोन में HDR10 वीडियो प्लेबैक और गेमिंग के साथ स्टीरियो स्पीकर दिया गया है. वही अगर फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 108 108MP OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
साथ ही 50MP टेलिफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेसंर दिया गया है. वही फोन के फ्रंट में 50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है फोन “कैप्चर फ्यूजन”, 4x ऑप्टिकल जूम और पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है.
HMD Skyline की बैटरी क्षमता
HMD Skyline में पावर बैकअप के लिए फोन में 4600mAH की बैटरी दी जाती है कंपनी को दावा है कि स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में 48 घंटे का बैकअप देगी. फोन में Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट दिया गया है.
HMD Skyline के चिपसेट
प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 चिपसेट दिया जा रहा है. फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.फोन में दो साल ओएस अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट दिया जाएगा. फोन में गूगल ड्राइव का क्लाउड स्टोरेज सपोर्ट दिया जा रहा है.
कीमत और सेल डेट
HMD Skyline की कीमत 35,999 रुपये है. फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में आता है. इसकी बिक्री 17 सितंबर 2024 से शुरू होगी. HMD स्काईलाइन 17 सितंबर की मध्यरात्रि से अमेजन और HMD की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. साथ ही फोन को रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा. लॉन्च ऑफर में एक निःशुल्क 33W टाइप सी फास्ट चार्जर शामिल है.