अगर आप भी रुकते है होटल में तो हो जाए सतर्क, लगे हो सकता है Hidden कैमरा!

होटल में लगे हो सकता है Hidden कैमरा: क्या आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं? यदि हां तो हो सकता है अपने भी रुकने के लिए किसी होटल में रुम लिया होगा. लेकिन क्या वह रुम सुरक्षित है या नहीं इस बात का ध्यान रखना भी आपका काम है ध्यान रहे आप जब भी किसी होटल में रुक रहे है

वहां हिडन कैमरा लगें है या नहीं ये जरुर देख ले. अब आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि हिडन कैमरा कैसे चेक करें? तो इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे की मदद ले सकते है.

स्मार्टफोन की मदद से ऐसे करें होटल रूम्स में हिडन कैमरा की तलाश

स्मार्टफोन्स कई कैमरा और सेंसर ऑप्शंस के साथ आते हैं, जो कि आपको कई चीज़ों से सेफ रखते हैं.आइए जानते हैं आप अपने स्मार्टफोन से खुदको कैसे सेफ रख सकते हैं.

स्मार्टफोन का कैमरा यूज करें

स्पाई कैमरा और सिक्योरिटी कैमरा का आप फोन के कैमरा से ढूंढ सकते हैं. लेकिन सोचिए क्या, आपका स्मार्टफोन कैमरे से इन्फ्रारेड रोशनी का पता लगा सकता है (ज्यादातर फ्रंट कैमरे क्योंकि इसमें इन्फ्रारेड फ़िल्टर नहीं है). इसके लिए कैमरा ओपन करें और किसी भी ब्लिंक वाली लाइट को देखें. अगर आपको ऐसी लाइट्स दिखती हैं तो हो सकता है वो हिडन कैमरा है.

इलेक्ट्रिकल एप्लाइंसेज की जांच करें

अधिकतर छुपे हुए कैमरा डिवाइसेज को पावर सोर्स की जरूरत पड़ती है. इलेक्ट्रिकल एप्लाइंस को चेक करें और ब्लिंक करती हुई लाइट या एक्स्ट्रा वायर आधी की जांच करें.

फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर्स चेक करें

फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर कैमरा को छुपाने की सबसे कॉमन जगहें हैं. इसे भी चेक कर लें.

दरवाजे या ड्रावर के हैंडल को चेक करें

दरवाजों के नॉब या डोर हैंडल या परदे के रोडस में भी कैमरा छुपा हो सकता है. इन जगहों पर भी अच्छे से चेक करें.

लाइट्स ऑफ कर के लेंस को ढूंढे

अगर आप कैमरा की रेड लाइट को ढूंढ नहीं पा रहे हैं तो रात को या अंधेरे में लेंस के रिफ्लेक्टिव सरफेस को स्पॉट किया जा सकता है. कमरे में अंधेरा कर के या रात को ब्लिंक करती हुई रेड लाइट या लेंस की रिफ्लेक्टिव लाइट को ढूंढा जा सकता है.

पंखे में छुपा हो सकता है कैमरा

पंखे के बीचो-बीच से हलके डॉट जैसी रेड लाइट तो नहीं आ रही, इसकी जांच कर लें. टोर्च या तेज लाइट का इस्तेमाल कर देखा जा सकता है की कोई लाइट ब्लिंक तो नहीं कर रही.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *