IC 814 : Netflix की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया दिल्ली तलब, ये है मामला

IC 814 : द कंधार हाइजैक वेबसीरीज अब विवादों में फंसती नजर आ रही है. अपहरणकर्ताओं के नाम को लेकर उठे विवाद के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को दिल्ली तलब कर लिया है. मंत्रालय ने उनसे नाम से जुड़े विवाद को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.

भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस वेबसीरीज पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि इस विमान को अपहरण करने वाले खूंखार आतंकवादी थे जिन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए काल्पनिक नाम अपनाए थे. फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने उनके गैर मुस्लिम नामों को आगे बढ़ाकर उनके आपराधिक इरादे को वैध बनाया.

वेबसीरीज में अपहणकर्ताओं के नाम चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताए गए हैं. फिल्म में अपहरणकर्ता एक दूसरे को इन्हीं नामों से संबोधित कर रहे हैं. इसी को लेकर मामला अब तूल पकड़ चुका है.

बता दें कि ये वेबसीरीज कंधार विमान अपहरण को लेकर बनाई गई है. आतंकी भारतीय विमान आईसी 814 को अपहरण कर अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे और इसके बदले उन्होंने भारत सरकार से अपने कुछ खूंखार साथियों को छोड़ने की मांग रखी थी.

अपनी मांग को मनवाने के लिए उन्होंने एक यात्री की जान भी ले ली थी. इसके बाद सरकार ने विमान को छुड़ाने के बादले उनके कुछ साथियों को जेल से रिहा कर दिया था. अब इसी घटना को लेकर वेबसीरीज बनाई है जो कि विवादों में घिर गई है. इससे पहले कई और फिल्में इसी घटना पर बनाई जा चुकी हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *