प्रयागराज महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए आईटीटीयन बाबा (IIT बाबा) अभय सिंह इस समय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल के ही दिनों में नोएडा के एक चैनल में बाबा को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. जयपुर में IITIAN बाबा को पुलिस ने हिरासत में लिया और अब जमानत में उन्हें छोड़ दिया गया है. जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क स्थित क्लासिक होटल में पहुंची शिप्रा पथ थाना पुलिस ने बाबा के पास गांजा बरामद होने पर उन्हें हिरासत में लिया गया था. बाबा अभय सिंह ने इस दौरान सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
महाकुंभ से फेमस हुए बाबा अभय सिंहः
IITIAN बाबा अभय सिंह प्रयागराज महाकुँभ से प्रसिद्ध हुए थे. इस दौरान वे अपने बयानों और क्रियाकलापों की वजह से लगातार सोशल मीडिया में सुर्खियों में बने रहते हैं. महाकुंभ में कुछ दिनों तक बाबा गायब रहें और उन्हें कुंभ में लाने वाले ने तो नशेड़ी तक बता दिया. हाल ही में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भी उन्होंने गलत भविष्यवाणी की जोकि गलत साबित हुई.
बाबा अभय सिंह अपने कई नाम बताते हैं वो अपने आपको भगवान बताने से भी गुरेज नहीं करते हैं. अभय सिंह को कई बार नशा करते भी देखा गया है. ऐसे में कई लोगों का कहना है कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं हैं.
आखिर कौन हैं IITIAN बाबाः
बाबा अभय सिंह हरियाण के झज्जर जिले के मूल निवासी हैं. उनके पिता पेश से वकील हैं. और वो झज्जर न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं. उनके पिता के मुताबिक अभय सिंह बचपन में ही पढ़ाई में तेज थे. उन्होंने दिल्ली आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली और मुंबई आईआईटी से कोर्स किया. अभय सिंह ग्रेवाल ने मास्टर्स ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया.
इसके बाद दिल्ली और कनाडा में भी कई प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की. जब वो कनाडा छोड़कर भारत वापस लौटे तो अध्यात्म की ओर मुड़ गए. इस दौरान वो कई धार्मिक स्थलों पर गए.
परिवार का है ये कहनाः
उनका पूरा परिवार चाहता है कि वे घर वापस आ जाए. लेकिन उनका ये भी मानना है कि बाबा बनने के बाद उनका घरप लौटना संभव नहीं होगा.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/india-dubai-rohit-sharma-lashes-out/