क्रिकेट जगत के दो महान खिलाड़ी आज एक बार फिर आमने-सामने होंगे. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला रविवार 16 मार्च को रायपुर के एसवीएनएस स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगा.
सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स ने इस पूरे टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. इंडिया मास्टर्स को ग्रुप चरण में एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से मिली थी जिसका बदला सेमफाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर चुकता कर लिया.
इंडिया मास्टर्स ने इस टूर्नामेंट की शुरूआत श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन से हराकर की थी. इसके बाद इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की थी. फिर इंडिया मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की थी.
इसके बाद चौथे लीग मुकाबले में इंडिया मास्टर्स को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से हार मिली. फिर पांचवें मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर फिर जीत की लय हासिल की.
इसके बाद खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और फाइनल में जगह पक्की कर ली.
उधर ब्रायन लारा की अगुवाई में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच आज खिताबी भिड़ंत होगी. सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक बार फिर आमने सामने नजर आएंगे.