IND vs AUS : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आगाज 19 फरवरी को हुआ था. ये चैंपियंस ट्रॉफी भारत- पाकिस्तान के राजनीतिक कारणों के चलते हाइब्रिड मॉडल पर खेली गई. भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले हैं. रोहित शर्मा के कप्तानी ने भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीत कर ग्रुप A में पहले पायदान हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
JADEJA DELIVERS 🤯
A wicket just when the Smith-Marnus partnership was flourishing! 👏🔥💙💥#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳🆚🇦🇺 LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar: https://t.co/B3oHCeWFge pic.twitter.com/9MpvGmAiFX
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
IND vs AUS हाथ से निकला खून, अंपायर ने रोकी बॉलिंग :
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था. इसके साथ ही पहली पारी के 19वें ओवर में जब रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने मैदान पर आए तो अंपायर ने फौरन उन्हें रोक दिया. दरअसल अंपायर ने जडेजा के हाथ में पट्टी निकालने के लिए कहा.
क्रिकेट नियमों के अनुसार बॉलिंग हैंड में पट्टी या फिर टैपिंग हो तो अंपायर उन्हें गेंदबाजी करने से रोक सकते हैं. लेकिन जडेजा ने जब अपनी पट्टी खोली तो उनके हाथ से खून निकलने लगा जिसके बाद उनको कुछ देर के लिए डगआउट में जाना पड़ा. हालांकि कुछ देर बाद जडेजा वापस आए और शानदार गेंदबाजी की. लेकिन इस दौरान उनके हाथ पर पट्टी नहीं बंधी थी.
𝙅𝘼𝘿𝙀𝙅𝘼 𝙏𝘼𝙆𝙀𝙎 𝙃𝙄𝙎 2𝙣𝙙 🤪
Josh Inglis graciously gives Jadeja a return gift, his own wicket! 👀#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳🆚🇦🇺 LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar:… pic.twitter.com/FDSutQsBuf
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
IND vs AUS रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास :
रविंद्र जडेजा भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके साथ ही वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं.
उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस की बराबरी कर ली है. अब तक रविंद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 14 मैचों में 4.82 की इकॉनमी के साथ कुल 20 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही जैक कैलिस 17 मैचों में 20 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/champions-trophy-team-india/