IND vs ENG 3rd T20 : मंगलवार को भारत बनाम इंग्लैंड पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निंरजन शाह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले से पहले सूर्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना रखी थी. मेजबान भारत ने कोलकाता में पहला मैच 7 विकेट से और चेन्नई में दो विकेट से अपने नाम किया था. तिलक वर्मा ने चेन्नई में नाबाद 72 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं थी.
लेकिन राजकोट के मैदान पर इंग्लैड ने सूर्या ब्रिगेड को 26 रनों से हरा कर जीत का स्वाद चखा. इंग्लैड ने मंगलवार को भारती टीम को 172 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. संजू सैमसन (3) तीसरे ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे.
इसके बाद, भारत के नियमत अंतराल पर विकेट गिरते रहे. हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों में की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने 24, अक्षर पटेल ने 15, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 रन बटोरे. इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने तीन, ब्रायडन कार्से और जोफ्रा आर्चर ने दो-दो विकेट लिए.
वहीं इंग्लैड की तरफ से बेन डकेट ने 51, लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रन बनाए. इसके अलावा जोस बटलार ने 24 रन बनाए.आदिल रशीद और मार्क वुड 10-10 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि फिल साल्ट ने 5, हैरी ब्रूक ने 8 रन, जेमी स्मिथ 6 और ब्रायडन कार्स ने 3 रन बनाए. जेमी ओवर्टन और जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले लौट गए. गेंद बाजी में भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके जबकि हार्दिक 2 और अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए.
IND vs ENG 3rd T20 मुकाबले का हाल :
गौरतलब है कि भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 145/9 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए बेन डकेट ने शानदार पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन स्कोर किए. फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 145/9 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें:https://akhbaartimes.in/budget-2025-who-read-the-first-budget/