Indian Railway: जब भी हम सफर जाने का प्लान करते है तो सबसे पहले खाने-पीने के समान से लेकर उन सभी चीजों को ध्यान में रखते हैं जो जल्दी खराब ना हो इसमें कुछ लोग अचार ले जाने से कतराते हैं तो वहीं कुछ ऐसी जिनमें वजन होता होंता है।
ऐसी चीजों से लोग दूरी बनाकर रखते हैं. परंतु आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे ट्रेन में ले जाने पर सख्त मनाई है.
अब आपके मन में उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा कौन सा फल है जिसे हम ट्रेन में नहीं ले जा सकते है. अगर आप सोच रहे हैं की सेब, संतरा , अंगूर जैसे फल को ट्रेन में ले जाने से रोक है तो ऐसा नहीं है जो वस्तु ज्वलनशील होती है उसे मनाई की जाती है जैसे की कोई गैस तेल या फिर पेट्रोल हों.
ये फल नहीं ले जा सकते है
फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ट्रेन में जाने अनजाने में लोग नियमों का पालन नहीं करते है आपको हमें ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आपने शायद ही पहले सुना होगा।
वैसे ट्रेन में पालतू जानवर तक भी ले जाने की मनाही होती है। आप अभी तक ऐसा सोच रहे होंगे ना आखिर ऐसा कौन सा फल है। जिसे हम अभी तक आपको बताएं नहीं। चलिए इस बात का खुलासा कर देते हैं। रेलवे नियमों के अनुसार आप रेल यात्रा के दौरान सूखा नारियल साथ नहीं ले जा सकते।
क्योंकि है ज्वलनशील फल में आता है। हालंकि कुछ लोग इसे ले कर चले जाते हैं, परंतु यह मान्य नहीं है। सूखे नारियल में तेल की मात्रा अधिक होने की वजह से इस पर रोक लगाई गई है। यह आग पकड़ सकता है