International Cricket से संन्यास ले चुके हैं ये पांच क्रिकेटर, लेकिन IPL 2025 में खेलते आयेंगे नजर!

 

International Cricket : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 18 वां संस्करण क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विशेष आकर्षण लेकर आ रहा है. इस बार, कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे जिन्होंने International Cricket को अलविदा कह दिया हैं. लेकिन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अब भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. तो आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो International Cricket से संन्यास के बावजूद IPL 2025 में अपना जलवा दिखाएंगे.

IPL 2025 में International Cricket से रिटायर होने के बाद ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा:

1. सुनील नरेन (Sunil Narine)-

वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन ने 2023 में International Cricket को अलविदा कह दिया था. हालांकि इसके बाद भी वह अपनी फ्रेंचाइज KKR के लिए IPL में खेलना जारी रखेंगे. नरेन एक रहस्यमयी स्पिन गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी KKR के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी.

2. एमएस धोनी (MS Dhoni)-

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में International Cricket से संन्यास लिया था. लेकिन उनकी कप्तानी में CSK ने कई सफलताएं हासिल की हैं. IPL 2025 में धोनी एक बार फिर CSK की कमान संभालते नजर आएंगे, जहां उनकी अनुभव और नेतृत्व क्षमता टीम के लिए अमूल्य साबित होगी.

3. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)-

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2022 में International Cricket से संन्यास लिया था. इसके बाद, उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल सफर को जारी रखा. बोल्ट की स्विंग गेंदबाजी और अनुभव MI के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करेंगे.

4. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)-

भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में International Cricket से संन्यास लिया था. इसके बाद, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर को जारी रखा. अश्विन की स्पिन गेंदबाजी और रणनीतिक समझ CSK के लिए महत्वपूर्ण होगी.

5. मोईन अली (Moeen Ali)-

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और 2023 में वनडे क्रिकेट से भी विदाई ली थी. हालांकि, वह टी20 फॉर्मेट में सक्रिय हैं. आईपीएल 2025 में, मोईन अली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे, जहां उनकी ऑलराउंड क्षमताएं टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *