भारत में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. डिजिटल युग में तमाम ऐसे काम हैं जिन्हें अब हम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. इससे हमारी भागदौड़ काफी कम हो गई है. जिन कामों के लिए पहले हमें बार-बार बैंक जाकर लाइन लगाना होता था वो अब एक क्लिक में घर बैठे आसानी से हो जा रहे हैं.
इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने 89वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आधार ओटीपी बेस्ड अकाउंट खेलने और एपीआई बैंकिंग सुविधा की शुरूआत कर दी है. अब ग्राहक घर बैठे बैंक की वेबसाइट के जरिए आसानी से अपना बचत खाता खोल सकेंगे.
बैंक का कहना है कि ये डिजिटल प्रोसेस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आधार ओटीपी बेस्ड ई केवाईसी गाइडलाइंस का पालन करता है और एक सुरक्षित व परेशानीमुक्त अनुभव देता है. इसके अलावा बैंक ने कहा कि उसने कॉरपोरेट बैंकिंग में ऑटोमेशन की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए एपीआई सर्विस की शुरूआत कर दी है.
इसके तहत कॉरपोरेट ग्राहक रियल टाइम बेसिस पर सीधे अपने अकाउंटिंग सिस्टम से लेनदेन और इंट्रा बैंक ट्रांसफर कर सकेंगे. बता दें कि आधार कार्ड आपकी पहचान का एक बहत महत्वपूर्ण प्रमाण बन गया है.
आज के समय बैंक से लेकर गैस और राशन से लेकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है. समय-समय पर बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी के नाम पर आधार और पैन की जानकारी मांगता रहता है.
डिजिटल दौर में सभी चीजें काफी आसान होती जा रही हैं. अब हमें इन सभी जानकारियों का सावधानी से इस्तेमल करना होगा.