IPL 2025 से पहले धोनी का दिखा बाहुबली अवतार, नेट्स पर लगाए ‘विराट’ छक्के!

IPL 2025(धोनी) : IPL 2025 हर सीजन से काफी अलग होने वाला होने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ियों को सौंपी हैं. इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना हैं. इसके बाद इस लीग का तीसरा मैच CSK और MI के बीच 23 मार्च को खेला जाना हैं.

खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी CSK और MI के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IPL 2025 से पहले CSK के पूर्व काप्तान कैप्टन कूल भी जोरदार तैयारी कर रहे हैं. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रेदर्शन :

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में दो बार सस्पेंड किया जा चुका है। लेकिन चेन्नई इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक है। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में सफल रही है। इसके साथ ही ये टीम 5 बार रनरअप भी रही है. चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बार चैंपियंस लीग टी20 ट्रॉफी भी जीती है. अब ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल 2025 में ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी.

MS Dhoni ने नेट्स में लगाए ‘विराट’ छक्के :

26 फरवरी को MS धोनी IPL 2025 के लिए CSK के कैंप में शामिल हुए थे. तब से ही वे नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच धोनी का एक हाल ही का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा हैं. जिसमें धोनी लंबा छक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 14 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आया हैं.

एमएस धोनी के आईपीएल आंकड़े :

इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी  ने 2008 से 2023 तक 235 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है. इसमें उन्होंने 142 मैच जीते और 90 मैच हारे हैं. इसके अलावा एक मैच टाई रहा और 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. धोनी ने आईपीएल 2024 तक 264 मैचों में 39.13 के औसत से 5243 रन बनाए हैं. इसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *