itel A50 सीरीज ने भारतीय बाजार में iPhone जैसी डिडाइन लाकर तहलका मचा दिया है. इस सीरीज में ब्रांड ने स्मार्टफोन itel A50 और itel A50c को लांच किया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स एक जैसे ही फीचर्स के साथ आते हैं.
इनमें ऑक्टाकोर Unisoc प्रोसेसर, Android Go software और 6.6 इंच का HD प्लस डिस्प्ले मिलता है. इनका रियर लुक कुछ हद तक आईफोन जैसा नजर आता है. ये ब्रांड के एंट्री लेवल स्मार्टफोन हैं.
क्या है कीमतः
ITEL A50C तीन कलर में आता हैं. जिसमें सफायर ब्लैक, डॉन ब्लू और मिस्टी एक्वा में आता है. इसकी कीमत महज 5,699 रुपये है. वहीं ITEL A50 में चार कलर आते हैं. जिसमें पहला कलर मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन, स्यान ब्लू और गोल्ड में आता है.
कंपनी ने इसे दो कांन्फिग्रेशन में लांच किया है. इसके 3 GB RAM और 64 GB वाले स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपये है. वहीं 4 GB RAM और 64 GB वाले स्टोरेज की कीमत 6,499 रुपये है.
आप इन दोनों फोन्स को आनलाइन अमेजॉन से खरीद सकतचे हैं. हालांकि कंपनी की ओर से सेल डेट की जानकारी नहीं दी गई है.
ये है स्पेसिफिकेशनः
दोनों ही स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जो 60 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 8 MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी की ओर से 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया. दोनों ही डिवाइस UNISOC T603 प्रोसेसर पर काम करते हैं.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 MAH की बैटरी दी गई है, जो 10 W की USB TYPE-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. दोनों ही फोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट मिलता है. इसमें 4G VOLTE, डुअल बैंक WI-FI, ब्लूटूथ 5.2, GPS और डायनैमिक बार जैसे फीचर्स मिलती है.
ITEL A50C में 2 GB RAM और 32 GB स्टोरेज मिलता है. इसमें 4000 MAH की बैटरी दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में ANDROID 14 GO EDITION दिया गया है. ITEL A50C में IPHONE 13 जैसा लुक मिलता है. वहीं ITEL A50 में IPHONE 13 PRO जैसा डिजाइन दिया गया है.