IPL का पांचवां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को खेला गया. इस मैच में पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर आउट हो गए. शून्य पर आउट होते ही उनके नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. मैक्सवेल के अलावा 4 और खिलाड़ी हैं जो अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं लेकिन मैक्सवेल का नाम अब सबसे ऊपर है.
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 135 मैचों में वो 19 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. आज वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए. उन्हें साई किशोर ने एलबीडब्लू आउट किया.
GOLDEN DUCK FOR MAXWELL ON HIS RETURN TO THE PBKS.
– Maxwell didn’t review, it was missing. 🤯pic.twitter.com/i5UdySLkrM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
मैक्सवेल के बाद नाम आता रोहित शर्मा का. वो आईपीएल के 258 मैचों में 18 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी बिना खाता खेले पवेलियन लौट चुके हैं.
सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है दिनेश कार्तिक का. वो आईपीएल के 257 मैचों में 18 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. कार्तिक अब रिटायर हो चुके हैं और आरसीबी के मेंटोर के तौर पर जुड़े हुए हैं.
चौथे नंबर पर आते हैं पीयूष चावला. वो आईपीएल के 192 मैचों में 16 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. चावला आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
पांचवें नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नरेन. आईपीएल में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं. आईपीएल के 178 मुकाबलों में वो 16 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं.