IPL 2024 : IPL 2025 के आगाज में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा हैं. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली हैं. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट की दुनिया के स्टार खिलाड़ी खेलेंगे. IPL के 18वें संस्करण के लिए CSK की टीम ने भी कमर कस ली हैं. CSK की टीम में पिछले सीजन के कई सितारे खेलते हुए दिखाई देंगे.
लेकिन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ दिग्गज खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं बन सकें जिन्होंने 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट में जलवा बिखेरा था. आइए जानते है कौन हैं वो खिलाड़ी जो IPL 2024 में CSK की जीन थे. लेकिन इस बार नहीं होंगे हिस्सा.
1.तुषार देशपांडे :
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में उतरने के लिए तो तैयार है. लेकिन इस बार टीम में पिछले साल के प्रमुख विकेट टेकर गेंदबाज साथ नहीं हैं. हम यहां पर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की बात कर रहे हैं. इस युवा तेज गेंदबाज को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स अपने पाले में नहीं कर सकी और वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए. तुषार देशपांडे ने पिछले साल चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 17 विकेट अपने नाम किए थे.