IPL 2024 Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए 2024 का साल काफी मिला-जुला रहा था. जहां एक तरफ हार्दिक IPL 2024 में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरी तरह वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा रहे. अब हार्दिक ने बताया कि कैसे उन्होंने IPL 2024 के दौरान आलोचनाओं का सामना किया था.
Hardik Pandya ने कैसे किया सामना?
साल 2024 के सीजन में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वहीं टीम भी लगातार मुकाबले गंवा रही थी. आलोचनाओं का सामना करने को लेकर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने कहा,” मैं आगे बढ़ता रहा, बढ़ता रहा. मुझे लगता है कि जब सारी मेहनत और सब कुछ सामने आया, तो मुझे नहीं लगता कि मैं कोई स्क्रिप्ट नहीं लिख पाऊंगा, और यह मेरी जिंदगी में नया मोड़ लेकर आया.”
हार्दिक ने आगे कहा, “मेरे लिए वह छह महीने का समय था जब मैं वर्ल्ड कप जीत रहा था और वापस आकर मुझे वह प्यार मिल रहा था जो हमें मिला. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए 360 डिग्री का टर्नअराउंड रहा. मुझे लगता है कि क्रिकेट ऐसी चीज थी जिसके बारे में मुझे पता था कि अगर मैं लगातार कोशिश करता रहूंगा, अगर मैं अपने काम के प्रति ईमानदार रहूंगा, अगर मैं में मेहनत करता रहूंगा, तो मैं इससे बाहर आ सकूंगा.”
Hardik Pandya को क्यों मिली थी आलोचना?
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को रिप्लेस करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे. फैंस टीम में अचानक हुए इतने बड़े बदलाव को स्वीकार नहीं कर सके थे. कप्तान बनने के बाद फैंस ने हार्दिक को जमकर बुरा-भला कहा था.
Hardik Pandya की आलोचना :
अब IPL 2025 से पहले हार्दिक पांड्या ने खुलासा करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने 2024 के दौरान हुई आलोचनाओं का सामना किया था.जियोहॉटस्टार के शो ‘सुपरस्टार’ पर बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, “वो एक ऐसा साल था, जहां लंबे वक्त तक मुझे अपनी जमीन पर डटे रहना पड़ा, युद्ध का मैदान नहीं छोड़ा जो कि मेरी जमीन थी. मुझे एहसास हुआ कि कैसे सबकुछ चल रहा था, क्रिकेट मेरा सबसे अच्छा दोस्त होगा, और वह मुझे इससे बाहर निकालेगा.”