IPL 2025: अक्षर पटेल बने दिल्ली के कप्तान, केएल राहुल बोले ‘बापू मैं आपके साथ हूं’

अक्षर पटेल

आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत होने में अब बस कुछ दिन और बचे हैं। उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया कप्तान चुना लिया है। फ़्रेंचाइज़ी ने अक्षर पटेल पर भरोसा जताया है। दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल के होने के बावजूद अक्षर पटेल को अपना कप्तान चुना है। यानि अक्षर आईपीएल में मैदान पर दिल्ली की कमान सँभालते हुए नज़र आएंगे।

ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान केएल राहुल को बनाया जाएगा। केएल पंजाब किंग्स के अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान सम्भाल चुके हैं। पिछले आईपीएल सीजन में वह लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान थे। जबकि इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स टी का हिस्सा बने हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें ही दिल्ली की कमान सौंपी जा सकती है।

अक्षर पटेल साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे। टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। दिल्ली ने ऋषभ पंत को रिलीज़ कर दिया था। इसके बाद ऑक्शन में ख़रीदने में कोई रुचि नहीं दिखाई थी। ऑक्शन में टीम मैनेजमेंट में केएल राहुल पर 14 करोड़ रुपये का दांव लगाते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। पंजाब और लखनऊ की कमान सम्भाल चुके केएल राहुल अब इस सीजन में कप्तान के रोल में नहीं दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राहुल ने ख़ुद कप्तान बनने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कैप्टन चुन लिया।

केएल राहुल ने अक्षर को दी बधाई

दिल्ली कैपिटल्स ने जब अक्षर पटेल को टीम का नया कप्तान घोषित किया तो केएल राहुल ने अक्षर को कप्तान बनने की शुभकामनाएँ दी। साथ ही कहा कि वह उन्हें साथ इस सफ़र में रहेंगे। केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बधाई हो बापू। इस नए सफ़र के लिए आपको शुभकामनाएं और मैं हमेशा आपके साथ हूं।

साल 2014 में डेब्यू करने वाले अक्षर अबतक आईपीएल में 150 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक 1653 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा गेंदबाज़ी में वह 123 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, BCCI ने लिया ये फ़ैसला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *