भारत की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से कोलकाता के ईडन गॉर्डेन मैदान में होगा. इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान में खेला जाएगा.
इस बार IPL में 13 साल का युवा खिलाड़ी खेलता नजर आएगा. राजस्थान की टीम ने इस युवा खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदा था. इस खिलाड़ी का नाम है वैभव सूर्यवंशी. वैभव कम उम्र में ही बड़े कारनामें अंजाम दे चुके हैं.
वो भारत की अंडर 19 टीम से खेलते हुए कई बार बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेले गए एक मैच में वैभव ने मात्र 58 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था. अंडर 19 एशिया कप 2024 में भी वो कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले में वो श्रीलंका के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर 67 रन बना चुके हैं. उस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे. वैभव बिहार के एक अंडर 19 टूर्नामेंट में नाबाद तिहरा शतक लगा चुके हैं.
उन्होंने 332 रन बनाए थे. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 1.10 करोड़ रूपये में खरीदा था जबकि उनका बेस प्राइस 30 लाख रूपये था. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. राजस्थान टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं.
बता दें कि आईपीएल के विज्ञापन में महेंद्र सिंह धोनी ये कहत हुए नजर आते हैं कि सुना है इस बार 13 साल के बच्चे को खेला रहे हो, फिर उसके बाद धोनी कहते हैं कि उसके पैदा होने से पहले मैने आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली थी. वैभव को लेकर धोनी का ये विज्ञापन काफी चर्चा में है.