IPL 2025: आईपीएल 2025 में इस बार कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने पैसा बहाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. लेकिन ये खिलाड़ी पैसों के मुताबिक अभी तक प्रर्दशन करने में सफल नहीं रहे हैं. ये खिलाड़ी अपनी पारी के दौरान काफी संघर्ष करते हुए नजर आते हैं. आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे. ये सभी खिलाड़ी झोली-झोली भर पैसे तो ले लिए लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रर्दशन करने में सफल नहीं हो रहे हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, हेनरिक क्लासेन और विराट कोहली सरीखे खिलाड़ी हैं. इन किलाड़ियों के ऊपर फ्रेंचाइजी के द्वारा जमकर पैसा लुटाया गया लेकिन अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रर्दशन करने में विफल रहे हैं.
सबसे महंगे खिलाड़ी पंत बना पाए हैं महज 17 रनः
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को इस बार लखनऊ की फ्रेंचाइजी द्वारा 27 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने अभी तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं इन मैचों में 6 की खराब औसत से महज 17 रन बनाए हैं. वहीं विकेटकीपिंग के दौरान भी वो कई मौकों में फेल होते हुए नजर आए हैं.
विराट भी रहे हैं फ्लॉपः
वहीं टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को इस बार आरसीबी ने 21 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन उनका प्रर्दशन उनके स्तर के मुताबिक नहीं देखने को मिला है. विराट ने इस सीजन 23 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 32 की साधारण औसत से 97 रन बनाए हैं. उनकी टीम को पिछले मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था.अगर आने वाले मैचों के दौरान उनकी फॉर्म में सुधार नहीं होता है तो टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.
अय्यर और क्लासेन के प्रर्दशन ने भी टीम को किया है नाखुशः
केकेआर ने इस बार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर बड़ा दांव खेलते हुए 23 करोड़ 75 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है. लेकिन अय्यर ने अभी तक अपनी टीम को निराश ही किया है. अभी तक खेले गए 3 मैचों के दौरान वे महज 9 रन ही बना पाए हैं. वहीं साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को हैदराबाद की टीम ने 23 करोड़ में रिटेन किया है. लेकिन इस सीजन उन्होंने टीम और फ्रेंचाइजी को निराश ही किया है.