22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए आईपीएल के पहले मुकाबले में विराट कोहली का एक जबरा फैन बैरिकेट पार करके मैदान पर पहुंच गया और केहली के पैरों पर गिर गया. उसकी यही हरकत उसपर भारी पड़ गई औ अब उसे इस कृत्य के लिए जेल भेज दिया गया है.
दरअस्ल कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान में खेले जा रहे आईपीएल के पहले मुकाबले में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच चल रहा था. आरसीबी की ओर से विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे.
इसी दौरान एक फैन बैरिकेटिंग फांदते हुए मैदान की ओर भागा और जब तक कोई कुछ समझ पाता वो बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली के पास पहुंच गया और उनके कदमों में गिर गया. इसके बाद सिक्योरिटी गार्डस ने किसी तरह उसे पकड़कर मैदान से बाहर किया.
A fan who breached to meet Virat Kohli at Eden Gardens has been arrested under section 329. [RevSportz] pic.twitter.com/AnO0ZN7U8z
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 23, 2025
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अब कोहली के इस जबरा फैन को धारा 329 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को हरा दिया था.
केकेआर ने अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत बेहद शानदार रही और केहली ओर साल्ट ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही मैच जीत लिया. इस मैच में कोहली ने शानदार अर्धशतक भी लगाया. याद रहे कि विराट कोहली एक बेहद ही शानदार बल्लेबाज हैं और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. उनके चाहने वाले उनसे मिलने के लिए बेताब नजर आते हैं.