IPL 2025 : विराट कोहली की दीवानगी उनके जबरा फैन पर पड़ी भारी, खानी पड़ गई जेल की हवा

22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए आईपीएल के पहले मुकाबले में विराट कोहली का एक जबरा फैन बैरिकेट पार करके मैदान पर पहुंच गया और केहली के पैरों पर गिर गया. उसकी यही हरकत उसपर भारी पड़ गई औ अब उसे इस कृत्य के लिए जेल भेज दिया गया है.

दरअस्ल कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान में खेले जा रहे आईपीएल के पहले मुकाबले में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच चल रहा था. आरसीबी की ओर से विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे.

इसी दौरान एक फैन बैरिकेटिंग फांदते हुए मैदान की ओर भागा और जब तक कोई कुछ समझ पाता वो बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली के पास पहुंच गया और उनके कदमों में गिर गया. इसके बाद सिक्योरिटी गार्डस ने किसी तरह उसे पकड़कर मैदान से बाहर किया.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अब कोहली के इस जबरा फैन को धारा 329 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को हरा दिया था.

केकेआर ने अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत बेहद शानदार रही और केहली ओर साल्ट ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही मैच जीत लिया. इस मैच में कोहली ने शानदार अर्धशतक भी लगाया. याद रहे कि विराट कोहली एक बेहद ही शानदार बल्लेबाज हैं और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. उनके चाहने वाले उनसे मिलने के लिए बेताब नजर आते हैं.

400वें T20 मुकाबले में विराट कोहली ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने इकलौते बल्लेबाज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *