IPL : दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री, साथियों ने किया जोरदार स्वागत

IPL 2025 में 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए राहत देने वाली खबर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल की एंट्री हो गई है. राहुल अपनी बेटी के जन्म की वजह से शुरूआती मुकाबले में टीम से नहीं जुड़ पाए थे.

अब वो 30 मार्च को हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से राहुल की धमाकेदार एंट्री का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है.

इस वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ओम शांति ओम के मशहूर डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है. वीडियो के अंत में राहुल ने एक छोटा सा संदेश देते हुए कहा कि आई एम इन होम. आईपीएल 2025 के मागा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केएल राहुल को 14 करोड़ रूपये में खरीदा था.

पिछले सीजन में वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान थे. दिल्ली की टीम से जुड़ने के बाद राहुल ने कहा था कि ये मेरे लिए एक नया अनुभव है. चौथी या पांचवी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ना रोमांचक भी है और थोड़ी घबराहट वाला भी.

याद रहे कि केएल राहुल की शादी मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी से हुई थी. हाल में उनके घर में बेटी का जन्म हुआ है. पत्नी की डिलीवरी की वजह से राहुल मैच नहीं खेल रहे थे. उनकी गैर मौजूदगी में दिल्ली की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया था.

इसके बाद ये कपल कल अपने घर नन्हीं परी के आने का जश्न मना रहे था. राहुल के घर नन्हीं परी के आगमन की खबर से दिल्ली की जीत की खुशी दोगुनी हो गई थी. मैच के बाद दिल्ली की पूरी टीम ने बेहद खास अंदाज में राहुल और उनकी पत्नी को बधाई दी. राहुल को बधाई देने के लिए दिल्ली की पूरी टीम से क्रेडल द बेबी सेलिब्रेशन किया था.

CSK vs RCB : नवें नंबर पर खेलने उतरे धोनी तो भड़के पूर्व क्रिकेटर, CSK की रणनीति पर भी उठाए सवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *