IPL 2025 में 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए राहत देने वाली खबर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल की एंट्री हो गई है. राहुल अपनी बेटी के जन्म की वजह से शुरूआती मुकाबले में टीम से नहीं जुड़ पाए थे.
अब वो 30 मार्च को हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से राहुल की धमाकेदार एंट्री का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है.
Let the games begin 😁 pic.twitter.com/SDGaGSz7v8
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 29, 2025
इस वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ओम शांति ओम के मशहूर डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है. वीडियो के अंत में राहुल ने एक छोटा सा संदेश देते हुए कहा कि आई एम इन होम. आईपीएल 2025 के मागा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केएल राहुल को 14 करोड़ रूपये में खरीदा था.
पिछले सीजन में वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान थे. दिल्ली की टीम से जुड़ने के बाद राहुल ने कहा था कि ये मेरे लिए एक नया अनुभव है. चौथी या पांचवी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ना रोमांचक भी है और थोड़ी घबराहट वाला भी.
The wait is over 🥹🔥 pic.twitter.com/fuLHP7dOrd
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 29, 2025
याद रहे कि केएल राहुल की शादी मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी से हुई थी. हाल में उनके घर में बेटी का जन्म हुआ है. पत्नी की डिलीवरी की वजह से राहुल मैच नहीं खेल रहे थे. उनकी गैर मौजूदगी में दिल्ली की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया था.
इसके बाद ये कपल कल अपने घर नन्हीं परी के आने का जश्न मना रहे था. राहुल के घर नन्हीं परी के आगमन की खबर से दिल्ली की जीत की खुशी दोगुनी हो गई थी. मैच के बाद दिल्ली की पूरी टीम ने बेहद खास अंदाज में राहुल और उनकी पत्नी को बधाई दी. राहुल को बधाई देने के लिए दिल्ली की पूरी टीम से क्रेडल द बेबी सेलिब्रेशन किया था.