अश्विनी कुमारः मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ जीतकर विजयी अभियान का आगाज किया. इस मुकाबले को मुंबई की टीम ने बेहद आसानी से 8 विकेट से जीत लिया. इसके पहले लगातार दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. पहली जीत से कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश है. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि सभी खिलाड़ियों ने एकजुटता के साथ योगदान दिया है. उन्होंने इस दौरान युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार के बारे में भी बात की.
अश्विनी कुमार ने अपने आईपीएल डेब्यू में 4 विकेट लिए. आईपीएल के डेब्यू के दौरान किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया ये सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है. 23 साल के अश्विनी ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों को डगआउट का रास्ता दिखाया. वहीं दीपक चाहर ने दो विकेट हासिल किए. केकेआर की पूरी टीम महज 16.2 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई.
अश्विनी को कैसे मिली प्लेइंग इलेवन में जगहः
पांड्या ने कहा कि एक खिलाड़ी को चुनना हमेशा से ही चुनौती होती है, हमारी टीम उन खिलाड़ियों के साथ व्यवस्थित है जिनका हम समर्थन कर रहे हबैं और हमारे पास जो खिलाड़ी है. हमने सोचा कि अश्विवी इस पिच पर जैसी गेंदबाजी कर रहे हैं, वैसी ही गेंदबाजी कर सकते हैं. ये सब स्काउट्स का काम है, उन्होंने उसे चुना. वे सभी जगहों पर गए और इन युवा खिलाड़ियों को चुना.
उन्होंने कहा कि उन्हें अश्विनी की क्षमता का एहसास तब हुआ जब उन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा प्रर्दशन किया. बकौल हार्दिक पांड्या, हमने अभ्यास मैच खेला, उसमें वो तेजी थी, वो देर से स्विंग करता था. कुछ ऑफ द विकेट था. एक अलग एक्शन था. और वो बाएं हाथ का था. हमने उसका साथ दिया, और जिस तरह से उसने रसल का विकेट लिया वो बेहद महत्वपूर्ण विकेट था. जिस तरह से उसने डिकॉक का कैच लिया, वो देखना शानदार था