इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरूआत से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने मोहम्मद शमी की मांग पर गेंदबाजों के हक में बड़ा फैसला लेते हुए गेंद पर लार लगाने पर लगे बैन को खत्म कर दिया है. बीसीसीआई ने ये फैसला सभी टीमों के कप्तानों की बैठक में लिया.
कोविड के चलते लंबे समय से गेंद पर लार लगाने पर रोक लगा दी गई थी. कोविड खत्म हो चुका है लिहाजा अब इस बैन को समाप्त कर दिया गया है. बीसीसीआई के इस फैसले का असर आईपीएल मैचों के दौरान देखने को मिलेगा.
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि लार पर प्रतिबंध को हटा दिया गया है, अधिकांश टीमों के कप्तान इस कदम के पक्ष में थे. उन्होंने कहा कि पहले गेंद पर लार लगाना बहुत ही सामान्य बात थी लेकिन कोविड के आने के बाद इसपर रोक लगा दी गई.
अब कोरोना का कोई भी खतरा नहीं है तो फिर इस प्रतिबंध को हटाने में कोई हर्ज नहीं है. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस फैसले से आईपीएल कोविड के बाद लार के उपयोग को शुरू करने वाला सबसे बड़ा टूर्नामेंट बन जाएगा.
दरअस्ल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस मुद्दे को उठाया था और खुलकर कहा था कि गेंद पर लार लगाने की इजाजत दी जाए नही तो ये पूरी तरह बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने मोहम्मद शमी की इस मांग का खुलकर समर्थन किया था.
बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान पर खेला जाएगा. आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले कुल 13 शहरों में आयोजित होंगे.