IPL 2025: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी, पहले नंबर पर हैं मिस्टर 360

IPL 2025: IPL को शुरू होने में 72 घंटे से भी कम समय बाकी है. 10 टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए बार फिर से जोर आजमाइश करेंगी. वहीं खिलाड़ी पर्पल कैप और औरेंज कैप की दावेदारी पेश करेंगे. IPL के प्रत्येक मैच में शानदार प्रर्दशन करने वाले प्लेयर को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा जाता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस अवॉर्ड को सबसे ज्यादा बार IPL में किसने जीता है.

एबी डिविलियर्स (25):

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी खुद को टी-20 क्रिकेट में प्रमुख फिनिशरों में स्थापित किया. मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 25 अवार्ड जीते हैं, जो किसी भी खिलाड़ी ने अभी तक नहीं बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में खेली गई 170 पारियों में 151.68 की शानदार स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं. डिविलियर्स ने नवंबर 2021 में सभी प्रकार के क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया था.

क्रिस गेलः

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल इस फार्मेट में सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंदर किसी भी टीम को अकेले दम पर नेस्तनाबूत करने की क्षमता है. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लीग में 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. IPL में इनके नाम 148.96 की स्ट्राइक रेट से 4965 रन हैं. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट के इतिहास में 6 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं.

रोहित शर्माः

रोहित शर्मा अभी तक 19 बार प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड के खिताब से नवाजे गए हैं. वो इस मामले में तीसरे स्थान हैं. वो IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. इनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब जीते हैं.

विराट कोहलीः

आरसीबी के सुपरस्टार और किंग के नाम से जाने वाले विराट कोहली साल 2008 से RCB के लिए ही खेल रहे हैं. कोहली ने इस दौरान 8 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने कई बार अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई है. विराट कोहली ने 18 बार प्लेयर ऑफ द का अवॉर्ड जीता है. इसके साथ ही वो एक बार 1 मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन के भी अवार्ड से नवाजे गए हैं.

डेविड वार्नरः

डेविड वार्नर ने भी विराट कोहली के ही बराबर 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है और वो इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने साल 2016 से सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब दिलाने में अगुवाई की थी, इस दौरान उन्होंने 848 रन बनाएं थे, हालांकि इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में डेविड वार्नर को लेकर किसी टीम ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *