IPL 2025: जयपुर के सवाई मान सिंह में महंगे हुए टिकट, सबसे सस्ता टिकट 1500 का, छात्रों को मिली विशेष छूट

IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है. फैंस के बीच टिकट और मैच को लेकर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, इसी बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम ने टिकट की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है. जयपुर से सवाई मान सिंह स्टेडियम में इस बार पांच मैच खेले जाएंगे. यहां प्रति साल टिकटों को लेकर विवाद देखने को मिलता है.

इस बार भी टिकट की कीमतों में 3 हजार रूपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. वहीं टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपने दो घरेलू मैचों की टिकटें ऑनलाइन जारी कर दी है, जयपुर में 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 19 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

क्रिकेट फैंस इन मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही सवाई मान सिंह स्टेडियम के काउंटर से भी टिकट की खरीदारी कर सकते हैं. इस बार रॉयल्स प्रबंधन की ओर से टिकटों की दरों में 500 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है. ऐसे में 1 हजार का मिलने वाला टिकट इस बार 1500 रूपये में मिलेगा.

छात्रों को मिलेगा विशेष ऑफरः

इस बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैचों के टिकट की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. पिछले सीजन की अगर बात की जाए तो सबसे सस्ता टिकट 1 हजार रूपये का था जिसे अब बढ़ाकर 1500 रूपये का कर दिया गया है. विभिन्न स्टैंड और लाउंड के टिकट दरों में भी 3 हजार रूपये की वृद्धि हुई है.

रॉयल्स बॉक्स की कीमत 6 हजार रूपये से बढ़ाकर 9 हजार रूपये कर दी गई है. हालांकि स्टूडेंट्स को इसमें राहत दी गई है उनको 1500 रूपये वाली टिकट महज 500 रूपये में दी जाएगी, हालांकि ये आपको ऑफलाइन ही उपल्ध रहेगी. इसके लिए आपको अपना आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. एक आईडी पर आपको एक ही टिकट मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *