IPL 2025 : KKR के खिलाड़ियों ने जमकर खेली होली, रंग से सराबोर नजर आए सभी, देखें Videos

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों ने होली के मौके पर जमकर रंग खेला. टीम के सभी खिलाड़ी रंगों से सराबोर नजर आए. टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने आईपीएल की तैयारियों से ब्रेक लेकर होली मनाने का फैसला लिया.

रंगों की बौछार के बीच KKR के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी सहित टीम के सभी खिलाड़ी एक दूसरे पर रंग-गुलाल लगाते नजर आए. होली के इस अवसर पर KKR के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ कोचिंग स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को ईडन गार्डेन मैदान पर पिच की पूजा समारोह के साथ प्री टूर्नामेंट शिविर की शुरूआत की थी. आईपीएल शुरू होने के पहले ही दिन केकेआर को अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेलना है.

KKR ने आईपीएल के इस सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है जबकि आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को उप कप्तान बनाया गया है. KKR के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने ऐतिहासिक ईडन गार्डेन मैदान पर पिच क्यूरेअर सुजान मुखर्जी के साथ सफल आईपीएल के लिए अनुष्ठान कार्यक्रम किया.

बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान पर खेला जाएगा. आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे.

65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले कुल 13 शहरों में आयोजित होंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *