Kkr VS Rcb: IPL 2025 के इस मैच में कोलकाता पुलिस ने लगा दिया ग्रहण, कहा इस मैच में सुरक्षा नहीं दे पाएंगे!

Kkr VS Rcb: इंडियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल में बदलाव होना तय माना जा रहा है. ईडेन गार्डेन में 6 अप्रैल को कोलकाता और लखनऊ सुपरजायंट्स (Kkr VS Rcb) के बीच होने वाले मैच के रीशेड्यूल होने की संभावना है. कोलकाता पुलिस की ओर से रामनवमी के जूलूस के कारण सुरक्षा मंजूरी नहीं दी गई है. इससे पहले बीजेपी नेता सुवेंदु अधिरकारी ने पहले ही घोषणा की थी कि रामनवमी पर पं बंगाल में 20 हजार से अधिक जूलूस निकलेंगे. इससे पूरे राज्य में अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत पडेगी.

क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने मंगलवार को शहर की पुलिस के साथ चर्चा की लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. इसके बाद अधिकारियों ने मैच के लिए अभी मंजूरी नहीं दी है. स्नेहाशीष ने इस दौरान कहा कि वे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे. अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी 65 हजार लोगों की भीड़ को संभालना मुश्किल असंभव हो जाएगा.

पिछले साल भी IPL मैच को रीशेड्यूल करना पड़ा थाः

स्नेहाशीष ने कहा, हमने बीसीसीआई को इस संदर्भ में सूचित कर दिया है ऐसे में अंतिम निर्णय लेने के लिए अभी काफी समय है. बता दें कि पिछले साल भी रामनवमी के कारण आईपीएल मैच रीशेड्यूल करना पड़ा था. केकेआर और एलएसजी (Kkr VS Rcb) के बीच होने वाले मैच में भारी भीड़ की आशंका थी. क्योंकि दोनों ही टीमों के फैंस यहां मौजूद हैं.

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी यहां पर होगीः

2025 आईपीएल सीजन की शुरूआत 22 मार्च को ईडन गार्डेन में होगी. डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. मैच से पहले उद्घाटन समारोह होगा. इसमें बड़े -बड़े स्टार शिरकत करेंगे. स्नेहाशीष ने उद्घाटन समारोह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ये एक बड़ा मैच है जिसके लिए टिकटों की मांग है. ईडेन गार्डेन वैसे भी काफी लंबे समय के बाद मेजबानी करने जा रहा है. इससे फैंस में काफी इस मैच को लेकर काफी जोश है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *