आईपीएल का आगाज हो चुका है. सभी टीमें अभी अपना-अपना पहला मैच खेल रही हैं. टूर्नामेंट शुरू हुए अभी महज दो ही दिन हुए हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी को अचानक घर वापसी करनी पड़ी है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चैंपियंस ट्राफी टीम के विजेता केएल राहुल हैं. केएल पारिवारिक कारणों की वजह से घर लौट गए हैं.
राहुल का ये फैसला दिल्ली कैपिटल्स के मैच से ठीक पहले आया, आज दिल्ली, लखनऊ के साथ अपने अभियान का आगाज कर रही है. हालांकि राहुल के घर लौटने की वजह किसी तरह की कोई परेशानी नहीं बल्कि एक अच्छी खबर हैं. केएल राहुल पिता बनने वाले हैं और इसी कारण मुंबई वापस लौटना पड़ा है.
एक दिन पहले ही घर लौटे राहुलः
आज यानी सोमवार 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग मैच से एक दिन पहले ही केएल राहुल टीम का साथ छोड़कर वापस चले गए, वो अभी 3 दिन पहले ही टीम से जुड़े थे. लेकिन उनके मैच खेलने को लेकर संदेह बना हुआ था. टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा था कि उन्हें भी फिलहाल पता नहीं है कि लखनऊ के साथ होने वाले मैच में केएल राहुल उपलब्ध रहेंगे या नहीं. ये बात उनको भी नहीं पता है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार 23 मार्च को केएल राहुल को खबर मिली कि उनकी पत्नी आथिया शेट्टी कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं. ऐसे में राहुल ने टीम मैनेजमेंट से तुरंत घर लौटने की इजाजत मांगी और फ्रेंचाइजी ने भी इजाजत देने में समय नहीं लगाया. ऐसे में राहुल रविवार की रात ही मुंबई के लिए लौट गए.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने कुछ महीने पहले खुलासा किया था कि उनकी पत्नी आथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं और दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. आईपीएल के मेगाऑक्शन में दिल्ली ने राहुल को 14 करोड़ में खरीदा था.